अवसाद और तनाव से गुजर रही नाओमी ओसाका के समर्थन में आए कई टेनिस सितारे
जापान की चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका के समर्थन में कई टेनिस सितारें आए।दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि हर कोई चीजों को अपने नजरिये से देखता है ऐसे में उसे जो अच्छा लगता है वह करना चाहिये। सेरेना ने कहा, ‘‘ मैं नाओमी के लिए चिंतित हूं।
पेरिस। जापान की चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका के अवसाद और तनाव का हवाला देते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने के फैसले का मौजूदा और पूर्व दिग्गज खिलाडियों ने समर्थन किया है। विश्व रैंकिंग की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने कहा था कि उन्हें मैच के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन से तनाव का सामना करना पड़ता है। उन्होंने फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले कहा था कि वह मैच के बाद होने वाले संवाददाता सम्मेलन में नहीं जाएंगी। पहले दौर के मुकाबले को जीतने के बाद उन्होंने ऐसा ही किया। उनकी इस हरकत पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाते हुए भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी सजा भुगतने की चेतावनी दी गई थी। ओसाका ने इसके बाद टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक के लिए भारतीय मुक्केबाज तैयार, तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए विदेश होंगे रवाना
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि हर कोई चीजों को अपने नजरिये से देखता है ऐसे में उसे जो अच्छा लगता है वह करना चाहिये। सेरेना ने कहा, ‘‘ मैं नाओमी के लिए चिंतित हूं। हर कोई एक जैसा नहीं होता। मैं मोटी हूं तो दूसरे लोग पतले हैं। हर कोई अलग है और हर कोई चीजों को अलग तरह से संभालता है। आपको बस वह उससे जिस तरह से निपटना चाहती है उसे वह करने देना चाहिये। मैं केवल यही कह सकती हूं, मुझे लगता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है।’’ पूर्व दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा ने खिलाड़ियों के लिए मानसिक मुद्दों को जरूरी करार देते हुए कहा, ‘‘ मैं नाओमी ओसाका के लिए बहुत दुखी हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह ठीक होगी। एथलीटों के रूप में हमें अपने शरीर की देखभाल करना सिखाया जाता है।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के कारण चीन से दुबई स्थानांतरित होंगे एशियाई विश्व कप क्वालीफायर
ऐसे में शायद मानसिक और भावनात्मक पहलू कम हो जाता है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने या न करने से कुछ ज्यादा है।’’ अमेरिका की पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी बिली जीन किंग ने कहा, ‘‘ यह अविश्वसनीय रूप से हिम्मत का काम है कि नाओमी ओसाका ने अवसाद के साथ अपने संघर्ष के बारे में सच्चाई का खुलासा किया है। अभी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उसे वह स्थान और समय दें जिसकी उसे आवश्यकता है। हम उसके अच्छे होने की कामना करते हैं।
अन्य न्यूज़