कोविड-19 के कारण चीन से दुबई स्थानांतरित होंगे एशियाई विश्व कप क्वालीफायर

AFC moves World Cup qualifiers to UAE from China

चीन फुटबॉल संघ ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि मालदीव और सीरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दोनों राष्ट्रीय टीमों को चीन पहुंचने पर कड़े पृथकवास से गुजरना होगा और वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने मुकाबले नहीं खेल पाएंगी।

कुआलालंपुर। चीन में कोविड-19 यात्रा पाबंदियों के कारण सुझोउ में होने वाले विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने को बाध्य होना पड़ रहा है। चीन फुटबॉल संघ ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि मालदीव और सीरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण दोनों राष्ट्रीय टीमों को चीन पहुंचने पर कड़े पृथकवास से गुजरना होगा और वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने मुकाबले नहीं खेल पाएंगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मंगलवार को बयान में पुष्टि की कि क्वालीफाइंग मुकाबले चीन से हटाकर यूएई में कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: WTC फाइनल पर ट्रेंट बोल्ट ने कहा, इतिहास बनाने के लिए शानदार स्थिति में न्यूजीलैंड

एएफसी ने कहा, ‘‘शीर्ष पर चल रहे सीरिया, चीन, फिलीपीन्स, मालदीव और गुआम की मौजूदगी वाले ग्रुप ए के बाकी बचे सात मैच शारजाह स्टेडियम में होंगे। यूएई में टीमों के आने के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रतिस्पर्धी टीमों से चर्चा के बाद प्रस्तावित मैचों के कार्यक्रम की पुष्टि की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़