सानिया मिर्जा अब इस देश के लिए करेंगी काम, पूर्व क्रिकेट हरभजन सिंह भी नए रोल में आएंगे नजर
टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के संन्यास को काफी समय हो चुका है। लेकिन वे अभी भी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सानिया को दुबई में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। दरअसल, उन्हें और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को एक खास सम्मान दिया गया।
भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के संन्यास को काफी समय हो चुका है। लेकिन वे अभी भी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सानिया को दुबई में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। दरअसल, उन्हें और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को एक खास सम्मान दिया गया।
बता दें कि, सानिया मिर्जा को दुबई का स्पोर्ट्स एम्बेसडर बनाया गया है। वे यहां खेल को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगी, उनके साथ-साथ हरभजन सिंह को भी ये पद मिला है। सानिया और भज्जी के लिए दुबई में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सानिया मिर्जा अक्सर दुबई जाती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने दुबई में प्रॉपर्टी भी ली है। अब वे यहां खेले कि लिए भी काम करेंगी। सानिया का टेनिस करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है।
बता दें कि, सानिया मिर्जा का शोएब मलिक से तलाक हो चुका है और वह मौजूदा समय में एक सिंगल मदर हैं। लेकिन वह कमजोर नहीं पड़ी और खुद को संभालते हुए अभी भी काम कर रही हैं।
The Dubai Sports Retreat held at the Museum of the Future, brought together 100 prominent local and international figures, including renowned sports stars, further demonstrating Dubai’s growing status as a global sports destination.
— Hamdan bin Mohammed (@HamdanMohammed) November 12, 2024
I met with Dubai’s sports ambassadors during… pic.twitter.com/0EuQ3XIq6F
अन्य न्यूज़