सिटसिपास एटीपी वाशिंगटन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

tennis-player-stefanos-tsitsipas-atp-washington-open-quarterfinals
[email protected] । Aug 3 2019 3:38PM

वहीं रूस के तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव ने भी क्रोएशिया के छठे वरीय और 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 6-4 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वाशिंगटन। शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास ने एटीपी वाशिंगटन ओपन के क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के बेनो पेयरे को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिटसिपास ने फ्रांस के 10वें वरीय बेनो को 7-5 6-0 से पराजित किया। अब वह आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से भिड़ेंगे जिसने स्लोवाकिया के नारबर्ट गाम्बोस को 6-3 6-3 से मात दी। वहीं रूस के तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव ने भी क्रोएशिया के छठे वरीय और 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच को 6-4 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अपने पांचवें एटीपी खिताब की कोशिश में जुटे मेदवेदेव का सामना जर्मनी के पीटर गोजोवजिक से होगा जिन्होंने ब्रिटेन के 13वें वरीय कायल एडमंड को 6-3 4-6 6-3 से शिकस्त दी। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंडी मरे कूल्हे की चोट के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद एकल मुकाबले में नहीं खेले हैं लेकिन वह युगल में अपने भाई के साथ खेल रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह 12 अगस्त से शुरू होने वाले एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स में खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड का गठन खेल बजट में एकमात्र नया पहलू

मरे और उनके भाई जेमी को 2016 रियो ओलंपिक के बाद पहली युगल प्रतियोगिता में क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और दक्षिण अफ्रिका के रावेन क्लासेन ने 6-7 7-6 10-7 से शिकस्त दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़