टेलर ने कहा, 3-0 की हार पचाना मुश्किल पर भारतीय टीम बेहतर
न्यूजीलैंड ने अंतिम दो मैचो के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इस बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, ‘‘विश्व कप काफी दूर नहीं है लेकिन अब भी टीम संयोजन पर काम करना बाकी है।
माउंट माउंगानुइ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर ने सोमवार को कहा कि लगातार तीन मैचों में हार को पचाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम कहीं बेहतर भारतीय टीम की आलराउंड क्षमता की बराबरी नहीं कर सकी। भारत ने सोमवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। टेलर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘3-0 की हार को पचाना मुश्किल है। लेकिन हमें भारतीयों को श्रेय देना होगा। तीनों मैचों में वे कहीं अधिक बेहतर थे। भारत ने लंबे समय तक हमें दबाव में रखा और अहम मौकों पर विकेट हासिल किए।’’
"You've just got to give credit to the Indians, they are a step up in opposition."https://t.co/zuwv6l6VMP
— The Cricketer (@TheCricketerMag) January 29, 2019
टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 106 गेंद में सर्वाधिक 93 रन बनाए। उन्होंने कहा कि उनकी टीम बाकी बचे दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘दो और मैच खेले जाने हैं। श्रृंखला गंवाने के बावजूद काफी कुछ बचा है। टीम के रूप में हैमिल्टन (चौथे मैच का स्थल) हमारे लिए भाग्यशाली रहा है। हमें अपना काम करना होगा और उम्मीद करते हैं कि अंतिम दो मैचों में हम वापसी करेंगे।’’ दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमें खेल के सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद करते हैं कि अंतिम दो मैचों में हम कुछ प्रतिष्ठा वापस हासिल करने में सफल रहेंगे।’’
यह भी पढ़ें: पंड्या की उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी: गावस्कर
न्यूजीलैंड ने अंतिम दो मैचो के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इस बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, ‘‘विश्व कप काफी दूर नहीं है लेकिन अब भी टीम संयोजन पर काम करना बाकी है। नए खिलाड़ी आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वे टीम को नई धार देंगे।’’ भारत के अंतिम दो मैचों के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम देने पर टेलर ने कहा, ‘‘विराट कोहली का विकल्प ढूंढना काफी मुश्किल है। वह प्रेरणादायी कप्तान है लेकिन मुझे यकीन है कि वे विश्व कप के लिए संयोजन ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इससे नए खिलाड़ी को मौका मिलेगा।’’
अन्य न्यूज़