बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बाहर हुए चोटिल विलियमसन
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि विलियमसन कंधे में हल्की चोट आयी है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें वहां पर दर्द हो रहा है लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है।
वेलिंगटन। चोटिल केन विलियमसन को बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार से क्राइस्टचर्च में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी देर से पहुंच सकते हैं। कप्तान विलियमसन वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे। न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 12 रन से जीता।
“It was an outstanding result to achieve after losing the first two days to rain.” - Kane Williamson #NZvBAN pic.twitter.com/cOPU3mEDt6
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 12, 2019
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि विलियमसन कंधे में हल्की चोट आयी है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें वहां पर दर्द हो रहा है लेकिन यह बड़ी चोट नहीं है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि चोट ज्यादा न बढ़े। वह क्राइस्टचर्च आएगा और हम तब आकलन करेंगे कि वह खेलेगा या नहीं।’’ विलियमसन को बांग्लादेश श्रृंखला के बाद भारत जाकर आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ना है।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे विराट के शेर
स्टीड ने कहा, ‘‘हमने जैसे उम्मीद लगायी है अगर चीजें उसी तरह से आगे बढ़ती हैं तो फिर आईपीएल में उनके लिये परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन वह भी जानते हैं कि अगर वह शत प्रतिशत फिट नहीं रहते हैं तो हम उन्हें कुछ दिन और रोक सकते हैं। हम सुनिश्चित होना चाहेंगे कि वह भारत जाने से पहले पूरी तरह फिट रहे।’’
अन्य न्यूज़