ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर जीतने वाले पहले भारतीय बनें सुमित नागल
खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने नागल को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सुमित नागल का शानदार प्रदर्शन। एटीपी ब्यूनसआयर्स चैलेंजर खिताब जीतने के लिए मैं उन्हें तहेदिल से बधाई देता हूं। सुमित नागल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 135 में जगह बनाएंगे।
ब्यूनर्स आयर्स (अर्जेन्टीना)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने स्थानीय दावेदार फाकुदो बोगनिस को सीधे सेटों में हराकर यहां 54160 डालर इनामी एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। हरियाणा के 22 साल के सातवें वरीय नागल ने आठवें वरीय बोगनिस को एक घंटा और 37 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। नागल के करियर का यह दूसरा एटीपी चैलेंजर खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था।
After clinching the men's singles title at the Buenos Aires ATP Challenger clay event, India's Sumit Nagal has made a jump of 26 places to achieve a career-best ranking of 135. pic.twitter.com/bGVlA0hM00
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 30, 2019
खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने नागल को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सुमित नागल का शानदार प्रदर्शन। एटीपी ब्यूनसआयर्स चैलेंजर खिताब जीतने के लिए मैं उन्हें तहेदिल से बधाई देता हूं। सुमित नागल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 135 में जगह बनाएंगे।
इसे भी पढ़ें: नाओमी ओसाका चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची
इस प्रतिभावान युवा खिलाड़ी ने सोमवार को 26 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 135वीं रैंकिंग हासिल की। नागल ने पिछले महीने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अमेरिकी ओपन के पहले दौर में महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थी।
अन्य न्यूज़