स्टार्क ने की कोहली की तारीफ, बताया बेहतरीन कप्तान
स्टार्क ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने विराट के साथ कुछ आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं और वह कप्तान के रूप में बेहतरीन है। बेशक वह शानदार खिलाड़ी है।’’
मेलबर्न। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर में विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क ने भारतीय कप्तान को ‘बेहतरीन कप्तान’ करार दिया है। पर्थ में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ मैदान पर कोहली की तीखी बहस पर काफी चर्चा हुई थी और मिशेल जानसन सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस दिग्गज बल्लेबाज के बर्ताव की आलोचना की थी। स्टार्क ने हालांकि कोहली का समर्थन किया है।
Ahead of the Boxing Day Test, the two squads mingled with fans on @BupaAustralia family day during the Indian Summer Festival #AUSvIND pic.twitter.com/5qlxhSSRKA
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2018
स्टार्क ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने विराट के साथ कुछ आईपीएल टूर्नामेंट खेले हैं और वह कप्तान के रूप में बेहतरीन है। बेशक वह शानदार खिलाड़ी है।’’ रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 2014 में स्टार्क को खरीदा था और वह आईपीएल टीम के मुख्य गेंदबाज के रूप में उभरे। पिछले साल फरवरी में आरसीबी से उन्होंने नाता तोड़ लिया जिसके बाद इस साल की शुरूआत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा था। स्टार्क हालांकि चोट के कारण 2018 आईपीएल सत्र से बाहर हो गए और पिछले महीने केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया।
यह भी पढ़ें: 7 साल के आर्ची बनना चाहते थे कप्तान, ऑस्ट्रेलिया ने बाक्सिंग डे टेस्ट में किया शामिल
रविवार को भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कोहली को भद्रजन करार दिया था जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सुझाव दिया था कि कोहली कई तरीकों से भारतीय से अधिक आस्ट्रेलियाई हैं। कोहली को आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान टिम पेन का भी समर्थन मिला जिन्होंने कहा कि वह आक्रामक भारतीय कप्तान के साथ शाब्दिक जंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
अन्य न्यूज़