विराट कोहली के नाम हुआ स्टेडियम का स्टैंड, इमोशनल होकर किया अपने पिता को याद
क्रिकेट में उनके योगदान के मद्देनजर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नये पवेलियन स्टैंड का उनके नाम पर नामकरण होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरूवार को पुरानी यादों में खो गए। डीडीसीए ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम भी अरूण जेटली स्टेडियम रख दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत जेटली के परिवार की मौजूदगी में अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का डिजिटल उद्घाटन किया।
नयी दिल्ली। क्रिकेट में उनके योगदान के मद्देनजर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नये पवेलियन स्टैंड का उनके नाम पर नामकरण होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरूवार को पुरानी यादों में खो गए। डीडीसीए ने अपने सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम भी अरूण जेटली स्टेडियम रख दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत जेटली के परिवार की मौजूदगी में अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का डिजिटल उद्घाटन किया।
Thank you @delhi_cricket and @BCCI for bestowing this honour upon me. The pavilion will remind me of my journey in life and in cricket but most importantly I hope it will serve as an inspiration for the next generation of young cricketers of our nation.
— Virat Kohli (@imVkohli) September 12, 2019
कोहली ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर सम्मान मिलेगा। समझ में नहीं आता कि क्या कहूं क्योंकि मेरा परिवार, पत्नी, भाई और भाई सभी यहां है। उन्होंने कहा कि 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मुझे दो टिकट दिये। मुझे याद है कि जवागल श्रीनाथ के आटोग्राफ के लिये मैने गैलरी फांद दी थी। मैं अपने भाई को बता रहा था कि हम कहां से कहां आ गए। उन्होंने कहा कि आज इसी स्टेडियम में मेरे नाम से पवेलियन होना सपने जैसा है। यह बड़ा सम्मान है।
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट राजनीति में हाथ आजमाने की तैयारी में CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत
इस मौके पर अंडर 19 टीम से भारत की कप्तानी तक के कोहली के सफर पर एक एनिमेशन फिल्म भी दिखाई गई । पूरी भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ इस मौके पर मौजूद था। दिवंगत अरूण जेटली से अपने संबंध के बारे में कोहली ने कहा कि मैने अरूण जी के परिवार से कहा कि दुनिया उन्हें अलग तरीके से जानती हो लेकिन मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में ही जानता हूं।
इसे भी पढ़ें: महान शतरंज खिलाड़ी आनंद ने कहा, धोनी के हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा
उन्होंने कहा कि मेरे पिता के निधन पर वह मेरे घर आये और मुझे ढांढस बंधाया। खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने इस मौके पर भारतीय टीम को सम्मानित भी किया। पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद थे।
अन्य न्यूज़