भारत के स्टार श्रीहरि ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया, लेकिन तोक्यो ओलंपिक का ‘ए’ कट हासिल करने से चूके
भारत के स्टार तैयाक श्रीहरि नटराज पहले ही 800 मीटर फ्रीस्टाइल में बी क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं, इस तरह उन्होंने 1500 मीटर में भी ‘बी’ क्वालीफिकेशन कट हासिल किया।
नयी दिल्ली। भारत के स्टार तैयाक श्रीहरि नटराज शुक्रवार को इटली के रोम में सेटे कोली ट्राफी के लिये 100 मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक स्पर्धा में ‘ए’ ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय हासिल करने से चूक गये। बेंगलुरू के 20 साल के तैराक ने 53.90 सेकेंड के समय से 100 मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर किया। लेकिन यह तोक्यो ओलंपिक के लिये कट हासिल करने के ‘ए’ समय के लिये काफी नहीं था जो 53.85 सेकेंड है। एक अन्य भारतीय तैराक अद्वेत पागे ने भी राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। उन्होंने अमेरिका के लास एंजिलिस में क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता की पुरूष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 15:23.66 सेकेंड का समय निकाला।
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल विश्व कप में जीता कांस्य पदक
अद्वेत पहले ही 800 मीटर फ्रीस्टाइल में बी क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं, इस तरह उन्होंने 1500 मीटर में भी ‘बी’ क्वालीफिकेशन कट हासिल किया। श्रीहरि के लिये ए कट हासिल करने का यह अंतिम मौका था क्योंकि तोक्यो ओलंपिक का क्वालीफिकेशन समय रविवार को खत्म हो रहा है। हालांकि श्रीहरि ‘यूनिवर्सैलिटी’ स्थान के लिये नामांकित किये जा चुके हैं, वह ओलंपिक में भाग ले सकते हैं, अगर किसी अन्य भारतीय पुरूष तैराक ने खेलों के लिये क्वालीफाई नहीं किया या फिर उन्हें बी क्वालीफिकेशन समय के आधार पर फिना द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया। साजन प्रकाश ने 2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वह शनिवार को रोम में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वह पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में ए क्वालीफिकेशन समय हासिल करने की कोशिश करेंगे।
अन्य न्यूज़