श्रीलंकाई टेस्ट कप्तान हुए गिरफ्तार, शराब पीकर चला रहे थे गाड़ी

sri-lankan-test-captain-arrested-arrested-used-to-drink-alcohol

पुलिस ने रविवार को बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद तीस साल के करुणारत्ने को तड़के हिरासत में लिया गया। इस दुर्घटना में तिपहिया वाहन का चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलंबो।श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को यहां दुर्घटना के बाद शराब के नशे में गाड़ी चालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने रविवार को बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद तीस साल के करुणारत्ने को तड़के हिरासत में लिया गया। इस दुर्घटना में तिपहिया वाहन का चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, हमने निजी मुचलके पर उन्हें रिहा करते हुए सोमवार को न्यायिक जांच के लिए अदालत में उन्हें हाजिर होने को कहा है।उनके वाहन को जब्त कर लिया गया है।करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में हरा कर विदेशी दौरे पर बड़ी सफलता हासिल की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़