इंग्लैंड पर मिली जीत से बढ़ेगा श्रीलंकाई टीम का मनोबल: महेला जयवर्धने

sri-lankan-team-s-morale-will-increase-with-victory-over-england-says-mahela-jayawardene
[email protected] । Jun 22 2019 3:12PM

उन्होंने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस मैच से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोरती होगी।

लीड्स। श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को लगता है कि इंग्लैंड पर मिली जीत से चीजें बेहतरी के लिये बदलेंगी। जयवर्धने को लगता है कि श्रीलंकाई टीम पिछले मैचों में थोड़ी भयभीत सी लग रही थी। उन्होंने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस मैच से आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोरती होगी। उन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक को शिकस्त दी है और अब उन्हें खुद पर भरोसा करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार ऐसा लग रहा था कि वे थोड़े भयभीत होकर खेल रहे थे और खुद को व्यक्त नहीं कर पाये थे। इस जीत से इस रवैये में थोड़ा बदलाव होना चाहिए।’’ पूर्व कप्तान ने लसिथ मलिंगा के स्पैल की प्रशंसा की जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के चार शीर्ष खिलाड़ियों के विकेट झटके थे।

इसे भी पढ़ें: जीत के बाद लसिथ मलिंगा ने कहा, बेसिक्स पर डटे रहे

उन्होंने कहा, ‘‘यह सिक्स पैक के बारे में नहीं है, यह कौशल के बारे में है और लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड पर श्रीलंका की जीत के दौरान यह दिखा दिया।’’ जयवर्धने ने कहा, ‘‘उसने इतने वर्षों में श्रीलंका के लिये यह कई बार किया है लेकिन उसे अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए देखना शानदार है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़