श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा 20-20 विश्व कप के बाद लेंगे संन्यास

sri-lankan-captain-lasith-malinga-will-retire-after-20-20-world-cup

मलिंगा ने कहा कि वह इंग्लैंड एंव वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

सेंचुरियन। श्रीलंका के सीमित ओवर टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुलासा किया कि वह अगले साल 20-20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। मलिंगा ने कहा कि वह इंग्लैंड एंव वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फिर वह अक्तूबर-नवंबर 2020 में आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के बाद अपने करियर का समापन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका पर शानदार जीत दिलाई

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली 16 रन की हार के बाद कहा, ‘‘विश्व कप के बाद मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो जायेगा। मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और इसके बाद अपने करियर का समापन कर दूंगा’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़