स्पिनर अलेक्स हर्टले को इंग्लैंड महिला टी20 टीम में शामिल किया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 2 2019 1:17PM
‘अलेक्स हर्टले को इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल किया गया है"। पच्चीस वर्षीय हर्टले ने अब तक केवल तीन टी20 मैच खेले हैं।
मुंबई। बायें हाथ की स्पिनर अलेक्स हर्टले को भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड की टी20 में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर ने शुक्रवार को बताया, ‘‘अलेक्स हर्टले को इंग्लैंड की टी20 टीम में शामिल किया गया है"। पच्चीस वर्षीय हर्टले ने अब तक केवल तीन टी20 मैच खेले हैं।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
उन्हें आलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन की जगह टीम में लिया गया है जो हाथ में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हो गयी थी। सोफी बायें हाथ की स्पिनर हैं।
England left arm spinner @AlexHartley93 to replace the injured Ecclestone in the T20I series.https://t.co/QoDBV4wOkg #INDvENG
— Women's CricZone (@WomensCricZone) March 2, 2019
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़