क्रिकेट स्टेडियम की असली ताकत दर्शक: विराट कोहली
बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है लेकिन उसने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें इसका आयोजन खाली स्टेडियमों में करना भी शामिल है।
ऐसे समय में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बंद दरवाजों के अंदर करवाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि स्टेडियम की असली ताकत उसमें मौजूद दर्शक होते हैं। कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम योगदान दे रहे अपने स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में एकजुटता का आह्वान करते हुए यह बात कही।
इसे भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों के साथ ये फ्रेंचाइजी मालिक खेलना चाहते हैं IPL
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘स्टेडियम की ताकत उसके प्रशंसकों में होती है, भारत की भावना अपने लोगों से जुड़ी है। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिये। आईये दुनिया को दिखाते हैं, हम सब एक साथ है। आईए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाये कि हम उनके साथ हैं। टीम इंडिया – प्रज्ज्वलित। ’’
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे सौरव गांगुली समेत इन भारतीय खिलाड़ियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं और आईपीएल के आयोजन को लेकर भी आशंका बनी हुई है। पहले यह टी20 टूर्नामेंट 29 मार्च से आयोजित किया जाना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है लेकिन उसने जिन विकल्पों पर विचार किया है उनमें इसका आयोजन खाली स्टेडियमों में करना भी शामिल है।
The power of the stadium is in its fans.
— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020
The spirit of India is in its people.
Tonight 9pm for 9min
Let’s show the world, we stand as ONE.
Let’s show our Health Warriors,
We stand behind them.
Team India - IGNITED.@narendramodi @PMOIndia
अन्य न्यूज़