Covid 19: 14 दिन तक आईसोलेशन में रहेंगे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

south africa team

भारत दौरे से स्‍वदेश लौटे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 14 दिन अलग रहने को कहा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों को खुद को अलग करने के लिये कहा गया है।

जोहानिसबर्ग। कोविड 19 महामारी के कारण भारत दौरा बीच में रद्द होने के बाद लौटी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले 14 दिन अलग रहने के लिये कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- क्रिकेट से बड़ा है कोरोना वायरस का खतरा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर शोएब मांजरा के हवाले से कहा गया है कि खिलाड़ियों को खुद को अलग करने के लिये कहा गया है। उनकी मेडिकल जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने खिलाड़ियों को कम से कम अगले 14 दिन अलग रहने को कहा है। उनके आसपास के लोगों, समाज और परिवारों को सुरक्षित करने का यही तरीका है।’’

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को 'punching bag' जैसा महसूस हुआ था जब कोहली ने...

उन्होंने कहा ,‘‘ इस दौरान अगर किसी के भीतर लक्षण पाये गए तो उसकी मेडिकल जांच कराई जायेगी और आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।’’ मांजरा ने कहा ,‘‘ यात्रा के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मास्क पहने और कुछ ने नहीं। यात्रा में भी किसी से संपर्क नहीं किया गया।’’ दक्षिण अफ्रीका टीम कोलकाता के रास्ते वापिस लौटी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़