विश्व कप में स्मिथ और वार्नर को सहनशीलता से काम लेना होगा: ब्रेट ली

smith-and-warner-must-work-patiently-in-the-world-cup-says-brett-lee
[email protected] । May 30 2019 3:12PM

ली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और छठी बार खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

लंदन। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को कुछ साबित नहीं करना है लेकिन विश्व कप में छींटाकशी और विरोधी दर्शकों का सामना करने के लिये उन्हें सहनशीलता से काम लेना होगा। गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले स्मिथ और वार्नर की दोनों अभ्यास मैचों में भी काफी हूटिंग हुई थी।

ली ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि उन्हें कुछ साबित करना है। वे आस्ट्रेलिया के लिये फिर से खेलने को लेकर खुश हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने देखा कि आईपीएल में डेविड वार्नर के साथ क्या हुआ। उसने सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप हासिल की। स्टीव स्मिथ ने पहले अभ्यास मैच में शतक बनाया। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बांहे खोलकर उनका स्वागत किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास बार्मी आर्मी है और केविन पीटरसन जैसे पूर्व क्रिकेटर हैं। स्मिथ और वार्नर को छींटाकशी झेलनी पड़ेगी और सहनशीलता से काम लेना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: गांव की गलियों में क्रिकेट खेलकर विश्व कप तक पहुंचे शादाब खान

ली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और छठी बार खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुझे पता है कि विश्व कप जीतने के क्या मायने होते हैं और इसके जैसा कोई अहसास नहीं है। आस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन टीम है और मुझे लगता है कि वह छठा विश्व कप जीत सकती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़