छह लोग कोविड-19 पॉजिटिव, लेकिन कोई क्रिकेटर नहीं : क्रिकेट साउथ अफ्रीका
सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि कर सकता है कि 18 जुलाई 2020 शनिवार को होने वाले 3टीम क्रिकेट मैच की तैयारियों के लिये खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी और स्थल के स्टाफ के 10 से 13 जुलाई तक देश के विभिन्न स्थलों पर करीब 50 कोविड-19 पीसीआर परीक्षण कराये गये। ’’
जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को कहा कि शनिवार को होने वाले 3टीम क्रिकेट मैच से पहले कराये गये करीब 50 परीक्षण में छह लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आये हैं लेकिन इसमें कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है। सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि कर सकता है कि 18 जुलाई 2020 शनिवार को होने वाले 3टीम क्रिकेट मैच की तैयारियों के लिये खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी और स्थल के स्टाफ के 10 से 13 जुलाई तक देश के विभिन्न स्थलों पर करीब 50 कोविड-19 पीसीआर परीक्षण कराये गये। ’’
इसे भी पढ़ें: ब्लैकवुड का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड के कप्तान ने किया मेरा ध्यान भटकाने का प्रयास
इसमें कहा गया, ‘‘छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, लेकिन इसमें मैच में हिस्सा लेने वाला कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सीएसए की चिकित्सा टीम उनकी देखभाल कर रही है। ’’ हालांकि सीएसए ने यह नहीं बताया कि ये पॉजिटिव आये लोग कौन हैं। अठारह जुलाई को ‘3टीक्रिकेट’ टूर्नामेंट से दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 से लगे ब्रेक के बाद क्रिकेट बहाल होगा। ‘सॉलिडैरिटी कप’ में दक्षिण अफ्रीका के 24 शीर्ष क्रिकेटर तीन टीमों - द ईगल्स, किंगफिशर्स और द काइट्स - में हिस्सा लेंगे।
अन्य न्यूज़