स्टार खिलाड़ी सिंधु ने जीत से किया PBL का अंत, अंतिम मैच में रितुपर्णा को हराया
विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पुणे एसेस की रितुपर्णा को 15-7 15-8 से पराजित किया और पीबीएल का अंत जीत से किया।हैदराबाद के लिये मिश्रित युगल में व्लादिमीर इवानोव और एन एस रेड्डी की जोड़ी ने क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक की जोड़ी को 15-9 11-15 15-8 से हराया।
हैदराबाद। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां उम्मीद के अनुरूप रितुपर्णा दास को शिकस्त दी लेकिन उनकी टीम हैदराबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से बाहर हो चुकी है। मौजूदा विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पुणे एसेस की रितुपर्णा को 15-7 15-8 से पराजित किया और पीबीएल का अंत जीत से किया। वहीं पीबीएल में पदार्पण करने वाले मिथुन मंजूनाथ ने हैदराबाद के ट्रंप खिलाड़ी प्रिंयाशु राजावत को 15-11 11-15 15-13 से मात दी।
A comfortable 2⃣-0⃣ win for @Pvsindhu1 in her last #PBLSeason5 match! 💪🏻
— PBL India (@PBLIndiaLive) February 5, 2020
We thank 'The Sindhu Show' for creating magic on court, like always! 😍#RiseOfTheRacquet #HYDvPUN pic.twitter.com/RTZhvm1f0l
इसे भी पढ़ें: सिंधु के दम पर हैदराबाद हंटर्स ने दर्ज की जीत, मुंबई राकेट्स को 4-3 से दी शिक्सत
इससे पहले पुणे के चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ने बेन लेन और सीन वेंडी पर 15-12 15-9 से जीत हासिल की थी। हैदराबाद के लिये मिश्रित युगल में व्लादिमीर इवानोव और एन एस रेड्डी की जोड़ी ने क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक की जोड़ी को 15-9 11-15 15-8 से हराया। इससे दोनों टीमें अपने ट्रंप मैच गंवाकर 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। निर्णायक और पांचवें मैच से मुकाबले का नतीजा निकलेगा।
इसे भी देखें- पीवी सिंधू का ऐतिहासिक गोल्ड, विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
अन्य न्यूज़