Tokyo Paralympics : मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा से बाहर हुए अवनी लिखारा, दीपक सैनी और सिद्धार्थ बाबू

Mixed 10m Air Rifle
रेनू तिवारी । Sep 1 2021 9:06AM

निशानेबाज अवनी लिखारा, दीपक सैनी और सिद्धार्थ बाबू ने टोक्यो पैरालिंपिक के 8 वें दिन भारत की तरफ से अपने खेल की शुरुआत की। मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेते हुए, जहां 47 प्रतिभागियों में से केवल आठ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Tokyo Paralympics 2020 Live Updates। निशानेबाज अवनी लिखारा, दीपक सैनी और सिद्धार्थ बाबू ने टोक्यो पैरालिंपिक के 8 वें दिन भारत की तरफ से अपने खेल की  शुरुआत की। मिक्स्ड 10 मीटर (Mixed 10m ) एयर राइफल स्पर्धा में भाग लेते हुए, जहां 47 प्रतिभागियों में से केवल आठ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, वहीं अवनी, दीपक और सिद्धार्थ सभी इवेंट के बीच में शीर्ष 10 से बाहर हो गए थे। अवनी के खेल से लग रहा था कि वह पार कर जाएंगी लेकिन एक मामूली सी चूक से वह रह गयी। अंत में अवनी 27वें, सिद्धार्थ बाबू 40वें और दीपक सैनी 43वें स्थान पर रहे।

इसे भी पढ़ें: हिंदुओं के बहुसंख्यक रहने तक संविधान और महिलाएं सुरक्षित: सी टी रवि 

अगली प्रतियोगिता में भारतीय सुयश जाधव होगें, जो पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक SB7 फ़ाइनल में प्रतिस्पर्धा करेगे। उनका कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होता है। हमारे पैरा-शटलर प्रमोद भगत, पलक कोहली और मनोज सरकार ने आज अपनी टोक्यो ओलंपिक यात्रा शुरू की, जिसमें प्रमोद और पलक मिक्स्ड डबल्स SL3 SU5 में भाग ले रहे हैं, उनका मैच दोपहर 2:30 बजे IST से शुरू होगा। पलक कोहली फिर शाम 5:10 बजे महिला एकल एसयू5 मैच में हिस्सा लेती हैं, जिसके बाद मनोज सरकार मेन्स सिंगल्स एसएल3 ग्रुप मैच में प्रमोद भगत से भिड़ेंगी। इन मैचों के बीच अमित कुमार सरोहा और धर्मबीर दोपहर 3:55 बजे से मेन्स क्लब थ्रो F51 फाइनल में हिस्सा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़