विश्व कप में कोहली को चौथे नंबर पर उतारने पर विचार कर रहे हैं शास्त्री
उन्होंने कहा, ‘‘यह लचीलापन है और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आपको लचीला होना होगा जिससे कि देख सको कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है।’
नयी दिल्ली। भारतीय कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के दौरान गेंदबाजों के अनुकूल हालात को देखते हुए कप्तान विराट कोहली को बचाने के लिए उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर विचार कर रहे हैं। शास्त्री ने कहा कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली बल्लेबाजी इकाई को अधिक मजबूत करेंगे। शास्त्री ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि हालात और स्थिति को देखते हुए हम उन्हें अलग कर सकते हैं। विराट कोहली जैसा बल्लेबाजी चौथे नंबर पर उतर सकता है और बल्लेबाजी क्रम में अधिक संतुलन के लिए हम तीसरे नंबर पर किसी और बल्लेबाज को उतार सकते हैं।’’
38 years...
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 2, 2019
So blessed to wear India colours again at Basin Reserve where I made my debut in 1981.
Thank you for the love and support 🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/iB53YxfaY5
उन्होंने कहा, ‘‘यह लचीलापन है और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आपको लचीला होना होगा जिससे कि देख सको कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में हालात देखने के बाद हम इसका आकलन करेंगे। आप नहीं चाहते कि किसी बड़े टूर्नामेंट में 18 रन पर तीन या 16 रन पर चार विकेट गिरें। मैं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाओं की परवाह नहीं करता लेकिन विश्व कप मैच में मैं अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को जल्दी क्यों गंवा दूं।’’
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2021 के क्वालीफायर से बचना चाहते हैं: मिताली राज
अंबाती रायुडू ने हैमिल्टन एकदिवसीय मैच में 90 रन की मैच विजेता पारी खेलकर अपनी क्षमता दिखाई थी और शास्त्री ने कहा कि वह तीसरे स्थान पर विकल्प हो सकते हैं। भारतीय कोच ने कहा, ‘‘हां, शायद रायुडू, या कोई और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है और कोहली चौथे नंबर पर आ सकता है। हम सलामी जोड़ी से छेड़खानी नहीं करना चाहते।’’
अन्य न्यूज़