पंत का विकेट लेते ही शाकिब ने 2007 के रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास
भारत के खिलाफ 66 रन की पारी खेलने वाले शाकिब इस विश्व कप में सात पारियों में 542 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए।
बर्मिंघम। बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन मंगलवार को विश्व कप के इतिहास में पहले क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाये और दस से ज्यादा विकेट लिए। भारत के खिलाफ 66 रन की पारी खेलने वाले शाकिब इस विश्व कप में सात पारियों में 542 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए। उनसे अधिक रन रोहित शर्मा (544) ने ही बनाये हैं। अब तक दो शतक और चार अर्धशतक बना चुके शाकिब ने 34.9 की औसत से 11 विकेट भी लिये हैं।
इसे भी पढ़ें: स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने शाकिब अल हसन को बताया लीजैंड
शाकिब ने 66 रन बनाने के अलावा ऋषभ पंत का विकेट भी लिया। न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस ने 2007 विश्व कप में 499 रन बनाने के अलावा नौ विकेट लिये थे। शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाये थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 29 रन देकर पांच विकेट लिये।
Shakib Al Hasan's scores at #CWC19:
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
75
64
121
124*
41
51
66
11 wickets with the ball on top of that. Sensational. #RiseOfTheTigers | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/8Nv5seFuGD
अन्य न्यूज़