शाहरुख और जीएमआर ने ग्लोबल टी20 लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी

[email protected] । Jun 20 2017 10:38AM

आईपीएल की दो टीमों के मालिक -जीएमआर और बालीवुड स्टार शाहरूख खान- ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आठ टीमों की टी20 ग्लोबल लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी हैं जिसका आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा।

लंदन। आईपीएल की दो टीमों के मालिक -जीएमआर और बालीवुड स्टार शाहरूख खान- ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आठ टीमों की टी20 ग्लोबल लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी हैं जिसका आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग में जीएमआर की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम है जबकि शाहरूख खान कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक हैं। शाहरूख निबागो नाइट राइडर्स के भी सह मालिक हैं। जीएमआर की टीम का बेस जोहानिसबर्ग में होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा मार्की खिलाड़ी होंगे जबकि शाहरूख खान की टीम का बेस केप टाउन होगा जिसके मार्की खिलाड़ी बायें हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी होंगे। 

शाहरूख खान ने कहा, 'कोलकाता राइडर्स की ओर से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इस नयी टी20 ग्लोबल लीग को लांच करने के लिए बधाई देता हूं। हम खुश और शुक्रगुजार हैं कि आपने नाइटराइडर्स को इस नयी लीग का हिस्सा बनाया।' कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम नाइटराइडर्स ब्रांड को पूरी दुनिया में बढ़ावा देना चाहते हैं और टी20 ग्लोबल लीग में एक टीम खरीदना इसी का हिस्सा हैं। हम केपटाउन नाइटराइडर्स लांच करके खुश हैं।' प्लेयर ड्राफ्ट 19 अगस्त को होगा जिसमें 10 देशों के करीब 400 खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखायी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़