पाकिस्तान का सफाया करने के बाद एमएसके प्रसाद ने U-19 टीम को दी बधाई

senior-selection-committee-chairman-msk-prasad-congratulated-the-under-19-team
[email protected] । Feb 5 2020 12:27PM

एमएसके प्रसाद ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने के लिए राष्ट्रीय अंडर-19 टीम को बधाई दी।सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शतक और दिव्यांश सक्सेना के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट साझेदारी से भारत ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर सातवीं बार फाइनल में जगह बनाने के लिए राष्ट्रीय अंडर-19 टीम को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी, ODI सीरीज के लिए रोहित की जगह मयंक

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शतक और दिव्यांश सक्सेना के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट साझेदारी से भारत ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। भारत अब फाइनल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

प्रसाद ने कहा कि क्वार्टर फाइनल और फाइनल में आसान जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय अंडर-19 टीम को बहुत बहुत बधाई। मैं युवा खिलाड़ियों को फाइनल में सफलता और खिताब बचाने की शुभकामना देता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़