पुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी, 18 घायल

overturns
प्रतिरूप फोटो
ANI

18 घायलों में से 14 को पचोर के सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जाट ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

महाराष्ट्र के पुणे से नेपाल जा रही एक निजी बस मंगलवार को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पलट गई, जिसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब बस चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।

करणवास थाना प्रभारी रमेश जाट ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे दुपाहिया गांव के पास पुणे से नेपाल जा रही निजी बस पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 18 घायलों में से 14 को पचोर के सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जाट ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़