विश्व कप में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर चिंतित नहीं हैं सीफर्ट

seifert-is-not-worried-about-the-possibility-of-making-a-place-in-the-world-cup
[email protected] । Feb 7 2019 9:06AM

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गलत मत समझिए, मैं इस विश्व कप में जगह बनाना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा कर पाया तो शानदार होगा, यह सपना सच होना होगा।

वेलिंगटन। आक्रामक अर्धशतक के साथ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने वाले सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कहा है कि वह विश्व कप टीम में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं के बारे में सोचकर अपनी नींद नहीं गंवाने वाले। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 43 गेंद में 84 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में छह विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। उनके इस प्रदर्शन से विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड के पास विशेषज्ञ बैकअप विकेटकीपर के रूप में एक और विकल्प आ गया है।

सीफर्ट ने हालांकि कहा कि वह विश्व कप टीम में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं हैं। इस चौबीस वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की 80 रन की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं मैदान पर उतरता हूं और वही करता हूं जो मुझे करना है। अगर इससे मुझे टीम में जगह मिलती है तो यह शानदार है लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है तो युवा होने के कारण मेरे पास समय है।’’ 

यह भी पढ़ें: विश्व कप में कोहली को चौथे नंबर पर उतारने पर विचार कर रहे हैं शास्त्री

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गलत मत समझिए, मैं इस विश्व कप में जगह बनाना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा कर पाया तो शानदार होगा, यह सपना सच होना होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसी चीजें हैं जिन पर काम करने की जरूरत है और अगले विश्व कप को लक्ष्य बनाना होगा।’’ ब्रैंडन मैकुलम के प्रशंसक सीफर्ट ने कहा कि बड़े होते हुए उन्होंने इस पूर्व कप्तान को देखा है और उसके जैसा बनने की कोशिश की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़