भारत के खिलाफ आक्रामकता के साथ उतरे श्रीलंका: संगकारा
पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में करो या मरो का मुकाबला जीतने के लिये श्रीलंका को भारत का सामना आक्रामकता से करना होगा।
लंदन। पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में करो या मरो का मुकाबला जीतने के लिये श्रीलंका को भारत का सामना आक्रामकता से करना होगा। दक्षिण अफ्रीका से पहले मैच में पराजय झेलने के बाद अब श्रीलंका को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। संगकारा ने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा, ''मैं चाहता हूं कि श्रीलंका की युवा टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेले। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सकारात्मक क्रिकेट खेलें।’’ उन्होंने कहा, ''यदि वे ऐसा कर सके तो उलटफेर कर पायेंगे लेकिन भारतीय टीम के सामने यह उतना आसान नहीं है जो पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।’’ श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा धीमी ओवरगति के कारण दो मैचों से बाहर है जबकि एंजेलो मैथ्यूज का फिटनेस कारणों से खेलना संदिग्ध है।
संगकारा ने कहा कि श्रीलंका के लिये यह आदर्श स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा, ''यदि मैथ्यूज यह अहम मुकाबला नहीं खेल पाते हैं तो टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा। उसके फिट होने पर भी धीमी ओवरगति चिंता का विषय है। थरंगा का बाहर रहना दुखद है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में विकेट लेना अहम होगा। उन्होंने कहा, ''भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके आक्रमण में विविधता है। श्रीलंका को गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।''
अन्य न्यूज़