साइना CRPF जवानों के परिवार को 6 लाख रूपये दान में देंगी

[email protected] । Mar 17 2017 4:24PM

साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये -प्रत्येक को 50,000 रूपये- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे।

नयी दिल्ली। लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रूपये (प्रत्येक को 50,000 रूपये) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान देने का फैसला किया है जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे। साइना आज 27 साल की हो गयी। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं। 

साइना ने बेंगलुरू से कहा, ‘‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं।’’ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये कल 1.08 करोड़ रूपये दान में दिये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़