विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिधिमान साहा खेले: किरमानी

saha-should-play-2nd-test-instead-of-pant-says-kirmani
[email protected] । Aug 27 2019 5:26PM

भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी ने कहा कि ये अभी झूले में है लेकिन काफी प्रतिभाशाली है। उसे हालांकि काफी कुछ सीखना है।

कोलकाता। भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह रिधिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए। भारत के लिये 88 टेस्ट खेल चुके किरमानी का मानना है कि साहा चोटिल थे और उन्हें पंत के समान मौके मिलने चाहिये। यहां एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि ये अभी झूले में है लेकिन काफी प्रतिभाशाली है। उसे हालांकि काफी कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि फील्ड पर यह सबसे कठिन पोजिशन होती है। हर कोई दस्तानें पहनकर विकेटकीपर नहीं बन सकता।

इसे भी पढ़ें: पंत को सहवाग की नसीहत, अपने खेल को बेहतर करने पर जोर दें

उन्होंने कहा कि साहा चोटिल हो गया था। उसे समान मौके मिलने चाहिये। उसे टीम में रखने का क्या फायदा जब उसे मौका ही नहीं देना है। किरमानी ने कहा कि हमें प्रदर्शन के आधार पर आकलन करना होगा। साहा घरेलू स्तर पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में आये लेकिन जब आप बाहर हैं तो कोई और आपकी जगह ले लेता है। अब हमें देखना होगा कि कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को संन्यास लेने से पहले युवाओं को तराशना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़