बच्चों के विकास में पिता की अहम भूमिका की UN मुहिम में सचिन भी
[email protected] । Jun 6 2017 1:10PM
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फुटबालर डेविड बैकहम और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच समेत कई सितारे यूनिसेफ की उस मुहिम का हिस्सा होंगे जो बच्चों के शुरूआती विकास में पिता की अहम भूमिका पर जोर देती है।
संयुक्त राष्ट्र। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फुटबालर डेविड बैकहम और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच समेत कई सितारे यूनिसेफ की उस मुहिम का हिस्सा होंगे जो बच्चों के शुरूआती विकास में पिता की अहम भूमिका पर जोर देती है। यूनिसेफ की ‘सुपर डैड्स’ पहल फादर्स डे के कुछ दिन पहले ही शुरू की गई है। इसमें बच्चों के शुरूआती विकास में पिता के योगदान पर जोर दिया गया है। इसमें तेंदुलकर, बैकहम, जोकोविच के अलावा फार्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन और आस्ट्रेलियाई अभिनेता ह्यूज जैकमैन शामिल हैं।
यूनिसेफ के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, ''जब मैं बच्चा था तो मेरे पिता ने मुझे भरपूर प्यार, आजादी और सहयोग दिया। हर बच्चे को विकास के लिये इसकी जरूरत होती है और यह देना माता पिता दोनों की जिम्मेदारी है।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़