Russian Open: मेघना जाकामपुडी ने मिश्रित और महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया
भारत की मेघना जाकामपुडी ने शुक्रवार को यहां शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 75,000 डालर राशि के रूस ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित और महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मेघना ने ध्रुव कपिला के साथ मिलकर रूस के माकसिम माकालोव और कैटरीना रियाजानतसेवा की जोड़ी को मिश्रित युगल मुकाबले में 21-3 21-12 से शिकस्त दी।
व्लाडिवोस्टक। भारत की मेघना जाकामपुडी ने शुक्रवार को यहां शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 75,000 डालर राशि के रूस ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित और महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मेघना ने ध्रुव कपिला के साथ मिलकर रूस के माकसिम माकालोव और कैटरीना रियाजानतसेवा की जोड़ी को मिश्रित युगल मुकाबले में 21-3 21-12 से शिकस्त दी।
2⃣🇮🇳 Doubles Pair in SEMIS!⚡
— BAI Media (@BAI_Media) July 19, 2019
WD pair @MJakkampudi_/@poorvishasram24 defeated 🇷🇺’s #ViktorliaK/#MariiaS by 21-19, 21–11 while XD Pair- @dhruvkapilaa/@MJakkampudi_ defeated 🇷🇺opponent 21-3, 21-12 to storm into the semi finals of #RusinOpenSuper100.
Well done!💪#IndiaontheRise pic.twitter.com/wpZ5IwH7Nu
आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी की भिड़ंत अब इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टिन बंडासो की सातवीं वरीय जोड़ी से होगी। मेघना ने फिर महिला युगल जोड़ीदार पूर्विशा एस राम के साथ मिलकर विक्टोरिया कोजीरेवा और मारिया सुखोवा की एक अन्य स्थानीय जोड़ी को 21-19 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी। अब शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना जापान की मिकी काशिहारा और मियुकी काटो की चौथी वरीय जोड़ी से होगा।
इसे भी पढ़ें: अगर हमेशा खिलाड़ियों के साथ दौरे पर जाता रहा तो हमें अगली सिंधू नहीं मिलेगी : गोपीचंद
हालांकि रितुपर्णा दास और सिरिल वार्मा का सफर एकल क्वार्टरफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा को शीर्ष वरीय क्रिस्टी गिलमर से 10-21 21-16 16-21 से हार का मुंह देखना पड़ा जबकि सिरिल को इंडोनेशिया के इहसन मौलाना से 11-21 27-29 से पराजय मिली। भारत के कृष्ण प्रसाद गारगा और पूर्विशा एस राम की छठी वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी भी हारकर बाहर हो गयी।
अन्य न्यूज़