रोहित शर्मा को विरोध करने के लिये फटकार पड़ी

[email protected] । Apr 10 2017 5:46PM

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान विरोध जताने के लिये मैच रैफरी ने फटकार लगायी है।

मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान विरोध जताने के लिये मैच रैफरी ने फटकार लगायी है। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में सुनील नारायण की गेंदबाजी पर अंपायर के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर निराशा व्यक्त की थी और पवेलियन लौटते हुए नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि मुंबई इंडियंस ने मैच चार विकेट से जीत लिया लेकिन तब रोहित आउट हुए थे तब टीम को 62 गेंद में जीत के लिये 105 रन की दरकार थी। 

प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैच रैफरी द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर अत्यधिक निराशा व्यक्त करने के लिये फटकार लगायी गयी।’’ इसके अनुसार, ‘‘शर्मा ने आईपीएल की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के आचार संहिता के लेवल एक का 2–1–5 उल्लघंन स्वीकार कर लिया है। लेवल एक के उल्लघंन के लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़