पाकिस्तान के खिलाफ हमने कुछ बेहतरीन गोल किए: रोलैंट ओल्टमैंस
भारत के मुख्य हॉकी कोच रोलैंट ओल्टमेंस ने हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद संतोष जताया।
लंदन। भारत के मुख्य हॉकी कोच रोलैंट ओल्टमेंस ने हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद संतोष जताया। भारत के लिये हरमनप्रीत सिंह (13वां और 33वां मिनट), तलविंदर सिंह (21वां और 24वां मिनट), आकाशदीप सिंह (47वां और 59वां मिनट) और प्रदीप मोर (49वां मिनट) ने गोल किये जिससे भारत ने 7-1 से जीत दर्ज की और पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गया।
ओल्टमैंस ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि पहले क्वार्टर में पाकिस्तान बेहतर टीम था और उन्होंने अधिक मौके बनाए लेकिन पहला गोल करने के बाद हमने अपनी योजनाओं के अनुसार खेलना शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा, 'हमने आज कुछ बेहतरीन गोल किए और जब हम आज की तरह के गोल करते हैं तो इससे कोच को खुशी होती है। हम जिस तरह खेले मैंने उसका लुत्फ उठाया लेकिन हमेशा चीजों में सुधार के बारे में सोचो मगर सात गोल करना और एक खाना अच्छा है।'
अन्य न्यूज़