एशियाई एथलेटिक्स चैम्पयनशिप में रिकार्ड संख्या में एथलीट भाग लेंगे
[email protected] । Jun 28 2017 3:59PM
छह से नौ जुलाई तक आयोजित होने वाली आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पयनशिप :एएसी: में रिकार्ड संख्या में एथलीट शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के 22वें चरण में 45 देशों के 1000 से ज्यादा एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है
भुवनेश्वर। छह से नौ जुलाई तक आयोजित होने वाली आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पयनशिप :एएसी: में रिकार्ड संख्या में एथलीट शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के 22वें चरण में 45 देशों के 1000 से ज्यादा एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।
आयोजकों के बयान के अनुसार यह संख्या पिछले चरण से दोगुनी है। 2015 में चीन के वुहान में हुए पिछले चरण में 40 देशों के 497 एथलीटों ने हिस्सा लिया था।कलिंगा स्टेडियम को टूर्नामेंट के लिये विश्व स्तरीय एथलेटिक्स ट्रैक में तब्दील कर दिया है जो आईएएएफ मानकों के अनुसार है। यह स्टेडियम 2018 हाकी विश्व कप की मेजबानी भी करेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़