ला लीगा फुटबॉल लीग में बेनजेमा के दो गोल से जीता रियाल मैड्रिड
अनुभवी लुई सुआरेज ने 61वें और 82वें मिनट में बार्सिलोना के लिये दो गोल दागे। लेकिन शुरूआत फाती ने दूसरे ही मिनट में गोल कर की। फिर फ्रेंकी डि जोंग ने सातवें मिनट में इसे दोगुना किया। गेरार्ड पिके ने 51वें मिनट में शानदार गोल से इसे 3-0 कर दिया। वालेंसिया की ओर से दो गोल केविन गामेरो (27वें) और गोमेज गोंजालेज (90 प्लस दो मिनट) ने किये।
मैड्रिड। करीम बेनजेमा के दो गोल से रियाल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबाल लीग में लेवांटे के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की जबकि बार्सिलोना ने 16 साल के अंसु फाती के गोल की मदद से वालेंसिया पर 5-2 से जीत हासिल की। कोच जिनेदिन जिदान की टीम मैड्रिड के लिये बेनजेमा ने 25वें और 31वें मिनट में दो जबकि कासेमीरो ने 40वें मिनट में गोल दागे। वहीं लेवांटे की ओर से बोर्जा मायोराल ने 49वें और गोंजालो मेलेरो ने 75वें मिनट में गोल किये।
🎯🔥 ¡Que el ritmo no pare @Benzema!
— Real Madrid C.F.⚽ (@realmadrid) September 14, 2019
🆚 @RCCelta ⚽
🆚 @realvalladolid ⚽
🆚 @LevanteUD ⚽⚽#RMLiga | #HalaMadrid pic.twitter.com/8MAE2GO1zy
इसे भी पढ़ें: PKL-7: तमिल थलाइवाज से दो-दो हाथ करेंगे हरियाणा स्टीलर्स
अनुभवी लुई सुआरेज ने 61वें और 82वें मिनट में बार्सिलोना के लिये दो गोल दागे। लेकिन शुरूआत फाती ने दूसरे ही मिनट में गोल कर की। फिर फ्रेंकी डि जोंग ने सातवें मिनट में इसे दोगुना किया। गेरार्ड पिके ने 51वें मिनट में शानदार गोल से इसे 3-0 कर दिया। वालेंसिया की ओर से दो गोल केविन गामेरो (27वें) और गोमेज गोंजालेज (90 प्लस दो मिनट) ने किये।
अन्य न्यूज़