प्रो कबड्डी लीग: गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में बुधवार को यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले अगले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी। स्टीलर्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है और अब वह इसी लय को कायम रखते हुए गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। हरियाणा 10 मैचों में छह जीत के साथ 31 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।
नई दिल्ली। हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 11वें मैच में बुधवार को यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाले अगले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी। स्टीलर्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स को हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है और अब वह इसी लय को कायम रखते हुए गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। हरियाणा 10 मैचों में छह जीत के साथ 31 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।
Raiders when they enter @Fortunegiants' half: 🎶 'Sun' raha hai na tu, ro rahey hai hum. 😉
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 28, 2019
Can Sunil keep up his impressive form against the likes of Vikash Kandola in #GUJvHAR tonight?
Answers unfold, 7 PM onwards, on Star Sports. #VIVOProKabaddi #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/F5z91fmAAz
इस सीजन में हरियाणा के तीसरे सर्वश्रेष्ठ रेडर नवीन ने पिछले मैच को लेकर कहा कि बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम ने अपने धैर्य को कायम रखा और जीत हासिल की। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मिली जीत की एक अच्छी बात यह थी कि हमने धैर्य बनाए रखा और अपने प्रदर्शन को नियंत्रित रखा। मैच के किसी भी समय हम बिल्कुल भी नहीं घबराए और हमने अपनी रणनीतियों को मैट पर सही से लागू किया।’’
इसे भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु और तेलुगु ने पिंक पैंथर्स को हराया
20 वर्षीय विनय ने आगे कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी बनने में काफी मदद मिली है। युवा रेडर ने कहा, ‘‘हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं समझ गया हूं कि कप्तान धर्मराज चेरालथन और मुख्य रेडर विका कंडोला जो भी मुझे करने के लिए कहते हैं और अगर मैं उसे करता हूं तो मेरा खेल सफल रहेगा।’’
हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स पिछले सीजन में तीन बार एक-दूसरे से भिड़े थे। इसमें हरियाणा ने पहला मैच 32-25 से जीता था जबकि गुजरात ने अगले दो मैच क्रमश : 40-31 और 47-37 से जीते थे। हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस सीजन में काफी संतुलित नजर आ रही है और ऐसे में वह इस बार गुजरात के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। गुजरात की टीम 10 मैचों में छह हार के साथ 25 अंक लेकर आठवें नंबर पर है।
इसे भी पढ़ें: PKL 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-30 से हराया
हरियाणा स्टीलर्स की रेडिंग इस सीजन में शानदार काम कर रही है। हालांकि उसे गुजरात के परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार से सतर्क रहना होगा। हरियाणा स्टीलर्स की टीम गुजरात के इन दोनों खिलाड़ियों के विरुद्ध अपनी रणनीतियों को ठीक से लागू करना चाहेगी। कंडोला और विनय की जोड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है और दोनों रेडर एक बार फिर से हरियाणा स्टीलर्स के लिए अच्छा करना चाहेंगे। विनय ने कहा, ‘‘गुजरात के पास अच्छे डिफेंडर्स हैं। हालांकि हम अपनी ताकत पर ध्यान देंगे और अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलेंगे।’’
हरियाणा स्टीलर्स
भारत में कबड्डी की खेल क्रांति में हरियाणा स्टीलर्स सबसे नए अध्यायों में से एक है। पिछले एक दशक में भारत में बेहतरीन एथलीटों को तराशने और उनका समर्थन करने में अव्वल रहे देश के अग्रणी स्पोटर्स फर्म जेएसडब्ल्यू के स्वामित्व वाले हरियाणा स्टीलर्स की जड़ें कबड्डी के पुरातन जन्मस्थल और प्रतिभाओं की खान माने जाने हरियाणामें हैं। यह फ्रेंचाइजी अपनी शक्ति और तप के लिए मशहूर है। अपने शानदार एथलीटों के दम पर यह फ्रेंचाइजी अपने प्रमोटरों को खेलों में शानदार सफलता दिलाने के लिए कृतसंकल्प है और इसके खिलाड़ी इतिहास को तोड़ने और इतिहास को फिर से लिखने का माद्दा रखते हैं।
अन्य न्यूज़