प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु और तेलुगु ने पिंक पैंथर्स को हराया
मेजबान दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के घरेलू चरण के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को यहां गत चैम्पियन बेंगलुरु बुल्स को 33-31 अंक से हराया जबकि एक अन्य रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से मात दी।
नयी दिल्ली। मेजबान दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के घरेलू चरण के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को यहां गत चैम्पियन बेंगलुरु बुल्स को 33-31 अंक से हराया जबकि एक अन्य रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से मात दी।
Gayi bhais paani Mein. Dabang Delhi ne pehle home match mein kar dia hai maidaan fateh.
— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) August 24, 2019
.
Book your tickets now for Delhi Leg. https://t.co/aRcqs16TBs
.
.
.#BuraNaManoDilliHai #KabaddiLive #Delhi @JKCementLimited @ReforceSports @brewhouseicetea @BKTtires @softovac_in pic.twitter.com/6Qqj9SvJaG
इसे भी पढ़ें: PKL 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-30 से हराया
त्यागराज खेल परिसर में दिल्ली की जीत के नायक नवीन कुमार रहे जिन्होंने 13 रेड अंक जुटाए। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 17 अंक बनाये लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए मददगार साबित नहीं हुए। दिन का दूसरा मुकाबला भी काफी करीबी रहा जिसमें विशाल भारद्वाज के आठ अंक के दम पर तेलुगु टाइटंस ने पिंक पैथर्स को शिकस्त दी। पिंक पैंथर्स के लिए संदीप ढल ने सबसे ज्यादा चार अंक बनाये।
अन्य न्यूज़