PM Modi ने की ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात, बोले ये देश का गौरव बढ़ाएंगे

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 5 2024 10:59AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक दल के एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात को "यादगार बातचीत" करार दिया। इस साल ओलंपिक पेरिस में होंगे। खेल 26 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में पेरिस ओलंपिक जाने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एथलीटों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह इस बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "पेरिस ओलंपिक के लिए हमारे दल के साथ एक यादगार बातचीत। आइये हम सब मिलकर इसका आनंद लें।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़