Commonwealth Games 2022: कल फाइनल खेलने उतरेंगे खिलाड़ी, इन खेलों में गोल्ड की उम्मीद, यहाँ देखें पूरा कार्यक्रम
8 अगस्त को इन खेलों में भारत के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। इनमें से कई खेलों में पदकों की उम्मीद है। यहाँ देखें पूरा कार्यक्रम-
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और कई मेडल अपने नाम किये। रविवार को भारत के बॉक्सरों ने तीन गोल्ड और पुरुष त्रिकूद स्पर्धा में पॉल ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा अनु रानी ने भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक और महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। 8 अगस्त को इन खेलों में भारत के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। इनमें से कई खेलों में पदकों की उम्मीद है। यहाँ देखें पूरा कार्यक्रम-
Commonwealth Games 2022: भारत का 8 अगस्त का कार्यक्रम
बैडमिंटन (Badminton)
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया- महिला डबल, ब्रॉन्ज़ मेडल मैच (देर रात 12 बजे)
पीवी सिंधु- इंडिया बनाम कनाडा- महिला एकल, फाइनल (दोपहर 1:20 बजे)
लक्ष्य सेन- इंडिया बनाम मलेशिया- पुरुष एकल, फाइनल (दोपहर 2:10 बजे)
इंडिया बनाम इंग्लैंड- पुरुष डबल, फाइनल (दोपहर 3.50 बजे)
मुक्केबाजी (Boxing)
सागर बनाम डिलीशियस ओरी- फाइनल, मेन्स सुपर हैवीवेट- (देर रात 1:15 बजे)
हॉकी (Hockey)
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया- पुरुष टीम, फाइनल (शाम 5 बजे)
टेबल टेनिस (Table Tennis)
जावेन चोंग/करेन लिन (एमएएस) बनाम शरथ कमल/श्रीजा अकुला- स्वर्ण पदक मैच, मिश्रित युगल (देर रात 12:15 बजे)
अन्य न्यूज़