कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के लिए फुटबाल खिलाड़ी को तीन महीने की सजा

lockdown

सऊदी अरब के अल-इतिहाद क्लब की ओर से खेलने वाले 29 साल के स्ट्राइकर प्रिजोविच ने यहां शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई के दौरान अपना दोष स्वीकार किया।

बेलग्राद (सर्बिया), सर्बिया के फुटबाल खिलाड़ी एलेक्सांद्र प्रिजोविच को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के लिए घर में ही तीन महीने की हिरासत की सजा सुनाई गई है। सऊदी अरब के अल-इतिहाद क्लब की ओर से खेलने वाले 29 साल के स्ट्राइकर प्रिजोविच ने यहां शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई के दौरान अपना दोष स्वीकार किया।

इसे भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को टेस्ट की जगह आईपीएल को तवज्जो देना मंजूर नहीं

पुलिस ने प्रिजोविच और 19 अन्य लोगों को शुक्रवार को यहां एक होटल के बार में एकत्रित होकर लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। देश में शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक लाकडाउन घोषित किया गया है। प्रिजोविच घर में रहने के आदेशों का उल्लंघन करने वाले सर्बियाके दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले रीयाल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोविच ने भी पिछले महीने आपात स्थिति के नियमों का उल्लंघन किया था।

इसे भी देखें:- क्या सचमुच 30 अप्रैल तक बढ़ेगा Lockdown, विपक्ष को क्यों नहीं दिखती Modi की मेहनत

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़