PKL 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-30 से हराया
रेडर विकास खंडोला के 12 अंक के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को यहां बेंगलुरु बुल्स को 33-30 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। खंडोला ने इसके साथ ही टूर्नामेंट में 200 सफल रेड पूरे किये। डिफेंडर विकास काले ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए छह अंक बनाये।
अहमदाबाद। रेडर विकास खंडोला के 12 अंक के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में रविवार को यहां बेंगलुरु बुल्स को 33-30 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। खंडोला ने इसके साथ ही टूर्नामेंट में 200 सफल रेड पूरे किये। डिफेंडर विकास काले ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए छह अंक बनाये।
.@BengaluruBulls looked on course to score another win but fell prey to a double-Vikas whammy - Kandola with a Super 10 & Kale with a High-5 - as @HaryanaSteelers made an incredible comeback!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 11, 2019
Keep watching #VIVOProKabaddi on Star Sports & Hotstar! #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/f2RmxEqLCr
इसे भी पढ़ें: Pro Kabaddi: पटना पाइरेट्स को हराकर हरियाणा स्टीलर्स ने की दमदार वापसी
बेंगलुरु बुल्स के लिए रोहित कुमार ने 12 जबकि पवन सेहरावत ने सात अंक बनाये लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं था। बेंगलुरु की यह छह मैचों में दूसरी हार जबकि हरियाणा की इतने ही मैचों में यह तीसरी जीत है।
अन्य न्यूज़