हर मैच के आखिरी चार ओवर में पंत को बल्लेबाजी करनी होगी: पोंटिंग
फार्म में होने पर 21 बरस का पंत किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है लेकिन अक्सर गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर आउट हो जाता है।
कोलकाता। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ऋषभ पंत के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से चिंतित नहीं है और उनका मानना है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पूरी आजादी के साथ खेलना चाहिये।
With @RishabPant777 timing it so well, we can't wait to see him in action!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2019
Dilliwalon, how many boundaries will he hit in #KKRvDC?#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/7BOEw4kCQx
फार्म में होने पर 21 बरस का पंत किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है लेकिन अक्सर गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर आउट हो जाता है। पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर होने वाले मैच से पूर्व कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखाये। मैं उसे नहीं कहूंगा कि धीमा खेले क्योंकि मुझे पता है कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर वह मैच जीत सकता है।’’
इसे भी पढ़ें: कैप्टन कूल ने खोया आपा, चेन्नई ने रायल्स को चार विकेट से हराया
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वह पूरी आजादी से खेले और उसके दिमाग में कुछ और नहीं रहे। वह बस हर गेंद को पीटने की कोशिश करे।’’ पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 27 गेंद में 78 रन बनाये लेकिन उसके बाद से वह फार्म के लिये जूझ रहा है। पंत ने कहा ,‘‘हम बस इतना चाहते हैं कि वह पारी के आखिरी चार ओवर खेले। अभी तक जो मैच हम हारे, उसमें हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से कोई पारी के आखिर तक नहीं टिक सका था।’’
अन्य न्यूज़