महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय के परिसर में भटक कर आए तेंदुआ शावक को उसकी माँ से मिलाया गया

Leopard
ANI

शावक अपनी मां से बिछड़ गया था और वह विश्वविद्यालय के परिसर में आ गया था। अधिकारी ने बताया कि शावक को मंगलवार दोपहर को बचा लिया गया और बाद में उसे उसकी मां से मिलवा दिया गया।

 महाराष्ट्र के अमरावती स्थित एक विश्वविद्यालय के परिसर में भटक कर आए तेंदुए के बच्चे को वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षित रूप से बचा लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वह अपनी मां से बिछड़ कर यहां आ गया था। वन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार तड़के शावक को उसकी मां से मिलवा दिया गया। उन्होंने बताया कि मादा तेंदुआ संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के पास स्थित एक झील में पानी पीने आती थी।

इसी दौरान शावक अपनी मां से बिछड़ गया था और वह विश्वविद्यालय के परिसर में आ गया था। अधिकारी ने बताया कि शावक को मंगलवार दोपहर को बचा लिया गया और बाद में उसे उसकी मां से मिलवा दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़