जीत से गदगद हुए लामिछाने, बोले- मौका मिलने पर करुंगा खुद को साबित

pampered-laughing-out-of-victory-i-will-prove-myself-if-i-get-chance

अठारह बरस के लामिछाने ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा की मैं हमेशा से अपना काम करना चाहता था। मुझे जब भी मौका मिले, मैं खुद को साबित करना चाहता हूं।उसने कहा की कई बार निराशा होती है कि अंतिम 11 में जगह नहीं मिली लेकिन आखिर में सभी तो नहीं खेल सकते।

नयी दिल्ली। नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिछाने को आईपीएल में कम ही मौके मिले हैं लेकिन उसने इसे चुनौती की तरह लेते हुए कहा कि वह हर मौके पर खुद को साबित करने के लिये उतरते हैं। लामिछाने ने शनिवार को एक ओवर में क्रिस गेल और सैम कुरेन के विकेट लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

अठारह बरस के लामिछाने ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा की मैं हमेशा से अपना काम करना चाहता था। मुझे जब भी मौका मिले, मैं खुद को साबित करना चाहता हूं। उसने कहा की कई बार निराशा होती है कि अंतिम 11 में जगह नहीं मिली लेकिन आखिर में सभी तो नहीं खेल सकते। टीम प्रबंधन की अपनी रणनीति है और उनकी क्रिकेट की समझ हमसे कहीं ज्यादा है। वे हालात के अनुसार अंतिम एकादश उतारते हैं।

इसे भी पढ़ें: हार से निराश कप्तान श्रेयस अय्यर ने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर जताई चिंता

फिरोजशाह कोटला की पिच को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस स्पिनर ने कहा कि बाकी दो मैचों में भी वह ऐसी ही पिच देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा की पिच अच्छी थी। शुरूआत में थोड़ा टर्न ले रही थी लेकिन गेंद बल्ले पर आ रही थी। ओस के कारण भी गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाने में दिक्कत हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़