बॉल टेंपरिंग मामले में बुरे फंसे पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद, PCB ने दी ये सजा

pakistani-cricketer-ahmed-shehzad-badly-trapped-in-ball-tempering-case-pcb-punished
[email protected] । Nov 2 2019 4:02PM

इस मामले को मैच रैफरी के समक्ष रखा गया जिन्होंने ड्रा हुए मैच के बाद मामले की सुनवाई की। पीसीबी ने कहा कि अहमद ने इस आरोप को स्वीकार नहीं किया इसलिये मैच के बाद सुनवाई हुई जिसमें अहमद को दोषी पाया गया।

कराची। पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सिंध के खिलाफ उनकी टीम सेंट्रल पंजाब की गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाये जाने के बाद 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि शहजाद को धारा 2.14 के अंतर्गत लेवल एक के आरोप का दोषी पाया गया जो मैच के दौरान गेंद की स्थिति में बदलाव करने से संबंधित है। 

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद हफीज ने ‘एनओसी’ रद्द करने के PCB के कदम पर सवाल उठाये

यह घटना सिंध की पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान घटी जब गेंद के सामान्य निरीक्षण के दौरान मैदानी अंपायर मोहम्मद आसिफ और जमीर अहमद ने पाया कि क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के एक सदस्य ने गलत तरीक से गेंद बदल दी है। इस मामले को मैच रैफरी के समक्ष रखा गया जिन्होंने ड्रा हुए मैच के बाद मामले की सुनवाई की। पीसीबी ने कहा कि अहमद ने इस आरोप को स्वीकार नहीं किया इसलिये मैच के बाद सुनवाई हुई जिसमें अहमद को दोषी पाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़