पाक कोच ने कहा- खेलना चाहता था ACT फाइनल, भारत ने झूठा करार दिया

pak-coach-says-wanted-to-play-act-final-despite-soggy-pitch
[email protected] । Oct 31 2018 8:19PM

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी संयुक्त रूप से जीतने के बाद भारत और पाकिस्तान शब्दों की जंग में उलझ गए जब पाकिस्तानी कोच ने कहा कि वे पिच गीली होने के बावजूद फाइनल खेलना चाहते थे।

कराची। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी संयुक्त रूप से जीतने के बाद भारत और पाकिस्तान शब्दों की जंग में उलझ गए जब पाकिस्तानी कोच ने कहा कि वे पिच गीली होने के बावजूद फाइनल खेलना चाहते थे। मस्कट में रविवार को फाइनल के दौरान भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। बाद में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। सरदार ने कहा कि पिच गीली होने के बावजूद उनकी टीम खेलना चाहती थी। हाकी इंडिया के एक अधिकारी ने हालांकि इस दावे को सरासर झूठ करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान की सुबह वापसी की उड़ान थी और उसे लौटने की जल्दी थी।

सरदार ने कहा कि हमारे लड़के फाइनल मैच के लिये तैयार थे। भारी बारिश के बाद भी हमने आयोजकों से कहा कि यदि वे चाहे तो हम फाइनल खेलने को तैयार हैं लेकिन भारतीयों ने मना कर दिया। हाकी इंडिया के अधिकारी ने कहा कि यह साफ झूठ है। पाकिस्तान खेलना नहीं चाहता था क्योंकि उसकी सुबह तीन बजे वापसी की उड़ान थी। हमारी फ्लाइट अगले दिन थी तो हमें कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘बारिश रूकने के समय वहां साढे दस बज चुके थे और मैच शुरू भी होता तो पिच तैयार करने में दो घंटे लगते। पिच पूरी तरह से गीली थी। टूर्नामेंट निदेशक, प्रसारक और कमेंटेटरों के कमरे भी गीले थे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़