2021 की शुरुआत में हो सकते हैं ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट, आयोजकों की उम्मीद

Olympic test tournament to be held in early 2021

पिछले सप्ताह हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा से उत्साहित तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अगले साल की शुरूआत में कराने को तैयार हैं।

तोक्यो। पिछले सप्ताह हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा से उत्साहित तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अगले साल की शुरूआत में कराने को तैयार हैं। रविवार को हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा में 22 रूसी , चीनी और अमेरिकी खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कई हजार दर्शक भी इसे देखने के लिये मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: डोपिंग मामले में 2012 का ओलंपिक पदक गंवा सकता है आस्ट्रेलिया

तोक्यो ओलंपिक के ‘गेम्स डिलीवरी ’ अधिकारी हाइडमासा नकामूरा ने आनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि वे मार्च में और टेस्ट टूर्नामेंट कराने की सोच रहे हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि ये किस रूप में होंगे और क्या इनमें जापान से इतर देशों के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम बात कर रहे हैं कि जापान सरकार और तोक्यो महानगर प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी से कैसे निपटा जा सकता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगले साल की शुरूआत से हम काम शुरू कर देंगे और मार्च में टेस्ट टूर्नामेंट होंगे।’’ कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक पिछले साल स्थगित कर दिये गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़