डोपिंग मामले में 2012 का ओलंपिक पदक गंवा सकता है आस्ट्रेलिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 10 2020 11:43AM
आस्ट्रेलिया को डोपिंग मामले में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता तैराकी का एक पदक गंवाना पड़ सकता है।
लुसाने। आस्ट्रेलिया को डोपिंग मामले में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता तैराकी का एक पदक गंवाना पड़ सकता है। खेल पंचाट ने कहा कि उसने सोमवार को ब्रेंटन रिकार्ड के मामले में सुनवाई की जिन्हें लंदन खेलों के बाद डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
इसे भी पढ़ें: बच्चे की याद में इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या! बेटे के साथ शेयर किया खेलते हुए वीडियो
रिकार्ड ने चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में कांस्य पदक जीता था। पिछले सप्ताह आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले का खुलासा किया। मामले की सुनवाई वीडियो लिंक के जरिये की गई।इस पर फैसले की तारीख अभी तय नहीं की गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़