ओलंपिक पदक विजेता सिंधू सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में

[email protected] । Apr 12 2017 4:31PM

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने आल इंग्लैंड 2016 चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

सिंगापुर। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने आल इंग्लैंड 2016 चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस महीने की शुरूआत में पहला इंडिया ओपन सुपर सीरिज खिताब जीतने वाली सिंधू ने महिला एकल मैच के पहले दौर में 10–21, 21–15, 22–20 से जीत दर्ज की। अब वह इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी से खेलेगी। सैयद मोदी ग्रां प्री उपविजेता बी साइ प्रणीत ने डेनमार्क के एमिल होस्ट को 17–21, 21–7, 21–19 से हराया। अब वह चीन के कियाओ बिन से खेलेंगे।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने मलेशिया के यिन लू लिम और याप येंग वेन को 21–19, 21–19 से हराया ।सौरभ और समीर वर्मा तथा रितुपर्णा दास एकल वर्ग में हार गए। राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग ने 21–15, 21–14 से हराया। वहीं सैयद मोदी ग्रां प्री विजेता समीर को हांगकांग के हू युन ने 28–26, 23 –21 से मात दी। चीनी ताइपै की सू या चिंग ने रितुपर्णा को 21–18, 21–13 से मात दी । मिश्रित युगल में सात्विक साइराज आर और मनीषा के को चीनी ताइपै के लू चिंग याओ और चियांग केइ सिन के हाथों 13–21, 21–16, 11–21 से पराजय झेलनी पड़ी। वहीं पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी जापान के ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोडा से 8–21, 16–21 से हार गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़