नाकआउट चरण में आत्ममुग्धता के लिए जगह नहींः ओल्टमेंस

[email protected] । Jun 21 2017 5:28PM

भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने मलेशिया के खिलाफ होने वाले हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने को लेकर चेताया है।

लंदन। भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने मलेशिया के खिलाफ होने वाले हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने को लेकर चेताया है। दुनिया की छठे नंबर की भारतीय टीम बुधवार 14वें नंबर की मलेशिया के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों के दिमाग में पिछले महीने अजलन शाह कप में इस टीम के खिलाफ 0-1 की हार की कड़वी याद भी ताजा होगी।

ओल्टमेंस ने कहा, 'हमें सतर्कता के साथ खेलना होगा और गलतियों के लिए कोई जगह नहीं होगी क्योंकि नाकआउट चरण में थोड़ी सी भी आत्ममुग्धता हमें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।' उन्होंने कहा, 'मलेशिया की टीम अच्छी है और किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।' ओल्टमेंस अब तक स्ट्राइकरों के प्रदर्शन से खुश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि भारत को प्रत्येक मैच के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़